#ॐ की आवृत्ति भी 432 Hz होती है.. और सारे वैदिक मंत्रो की भी.. आप चाहे तो गूगल पर सर्च कर सकते हैं
अब आप सोचिए कहाँ से कहाँ तक हमारे सनातन पूर्वजों को ज्ञान था जहाँ तक किसी का मस्तिष्क आज तक इतने लाख वर्ष बीत गये अभी तक नहीं पड़ा था...
अब जा कर पश्चिमी संसार ने इस बारे में विचार आया......... और हमारे पूर्वजों ने लाखों वर्ष पहले इसी आधार पर सारे मंत्र रचे और गठित किए... संस्कृत के साधारण शब्द यही आवृत्ति देते हैं... (परंतु कुछ संधिपूर्ण शब्द अलग आवृत्ति भी देते हैं...)
इस 432 Hz आवृत्ति का संगीत और ध्वनियाँ सुनते रहने से आपका मस्तिष्क और शरीर एक तरह से सकारात्मक स्पंज (Positive Sponge) बन जाता है जो सारे वातावरण से सकारात्मकता ही ग्रहण करता और छोड़ता है...
लेकिन वही 440 Hz की आवृत्ति इसका बिल्कुल उल्टा करती है..... आपका मस्तिष्क ऐसे संगीत सुनने से आस पास से नकारात्मकता को हम पहले हाथों हाथ लेते हैं... (Like negative sponge) नकारात्मक चीज़ें हमारे मन पर सरलता से छाप छोड़ देती हैं.. और वही हमें अच्छी लगती हैं.. जबकि सकारात्मक चीज़ें हमारे पल्ले नहीं पड़ती..
यह बात जब रोशचेल्ड एक बहुत बड़ा बैंकर का परिवार है जो परोक्ष रूप से पूरी दुनियाँ के संपत्ति खनिज और संपदाओं पर कब्जा करना चाहता है... आज के लगभग सभी बैंक (वर्ल्ड बैंक भी) इसके ही बिठाए प्यादों से चल रहा है सारी सरकारो को परोक्ष रूप से ये नियंत्रित करता है...
इसको जब यह बात पता चली तो इसने तुरंत ही सारे संगीत का मानक 440 Hz करवा दिए... जिससे.. लोग मूर्ख रहें और आपस मे लड़ते रहें ..
इन लोगो के विश्व विजय में कभी रोड़ा ना अटकाएँ या सामने टिक सकें...
दुख की बात यह भी है की भारतीय मानक भी इसी 440 Hz के हिसाब से ही बनते हैं..
हमने अपने सनातन हिंदू पुर्वजों के ज्ञान को नहीं पहचाना.. और 432 Hz नहीं प्रयोग करते... जबकि यह सरलता से संगीत रिकार्डिग के समय किया जा सकता है...
या फिर ये बैंक ग्रुप ऐसा होने नहीं देगा... क्योंकि इस बात के साक्ष्य भी मौजूद हैं... की जिसने भी इस आवृत्ति का संगीत बनाने का प्रयास किया उसकी गुप्त रूप से हत्या करा दी गयी
वर्तमान यहाँ बात हो रही थी की किस तरह हमारे पुर्वजों ने संपूर्ण मानव जाती के कल्याण के लिए मंत्र बनाए थे..
और यह उन लोगो का भी मुँह बंद करने के लिए पर्याप्त है जो कहते है मंत्रो से क्या हो सकता है???????? या क्या किया जा सकता है..??????
इसके अलावा कई एसी आवृत्तियाँ भी हमारे ऋषि मुनियों को पता थीं जो की विनाशकारी (destructive frequencies) भी होती थी.. यदि किसी के उपर इस तरह के मंत्र पढ़ दिए जाए तो वहाँ भयंकर विनाशलीला प्रारंभ हो जाती थी.. युद्धों मे ऐसे मंत्रो का आह्वान किया जाता था
ॐ की आवृत्ति भी 432 Hz होती है... और सारे वैदिक मंत्रों की भी... आप चाहे तो गूगल पर सर्च कर सकते हैं...
🙏😌🙏
#राष्ट्रीय_सनातन_पार्टी
.
राष्ट्रहित की राजनीति करने लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके सदस्यता फॉर्म की औपचारिकताएं पूरी करें, और राष्ट्रीय सनातन पार्टी की सदस्यता प्राप्त करें👇
https://forms.gle/wYSJvonnWknp8BrM6
No comments:
Post a Comment