Sunday, May 28, 2017

गाय की थन सम्बन्धी चिकित्सा।

आज कल हमे थनों(udder) से सम्बंधित अनेक समस्याएं सुनने को मिल रही है जैसे थन में सूजन, थनैला रोग, दूध में खून, थन फटना- कटना आदि। इन बीमारियों का यदि ठीक समय पर इलाज नही किया गया तो यही बीमारी गाय की मृत्यु का  भी कारण बन सकती है।
हम आसानी से लगभग बीमारी ठीक कर सकते हैं।
इस सम्बन्ध में कुछ देसी और होमियोपैथी दवा इस प्रकार है
🌿🌿देसी दवा
   *🌹🌹दूध में खून🌹🌹*
👉दूध में ख़ून आना,बिना सूजन के — सफ़ेद फिटकरी फूला २५० ग्राम , अनारदाना १०० ग्राम , पपड़ियाँ कत्था ५० ग्राम , कद्दू मगज़ ( कद्दूके छीले बीज ) ५० ग्राम ,फैड्डल ५० ग्राम ,
सभी को कूटपीसकर कपडछान कर लें । ५०-५० ग्राम की खुराक बनाकर सुबह-सायं देने से ख़ून आना बंद हो जाता है ।
*🌹🌹थोड़ी-थोड़ी देर में पवासना🌹🌹*
👉डौकलियों दूध उतरना ( थोड़ी -थोड़ी देर बाद पवसना,( दूध उतरना ) एक बार में पुरा दूध नहीं आता ) रसकपूर -१० ग्राम , टाटरी नींबू – ३० ग्राम , जवाॅखार -३० ग्राम , फरफेन्दूवाँ – ५० ग्राम , कूटपीसकर कपडछान करके १०-१० ग्राम की खुराक बना लेवें । १० ग्राम दवा केले में मिलाकर रोज खिलाए ।
*🌹🌹थन फटना🌹🌹*
👉 थन फटना ( थानों में दरारें पड़ना ) — रूमीमस्तगीं असली – ३ ग्राम , शुद्ध सरसों तैल -२० ग्राम , जस्त – १० ग्राम , काशतकारी सफेदा -२० ग्राम , सिंहराज पत्थर – १० ग्राम , पपड़ियाँ कत्था -५ ग्राम ।
रूमीमस्तगीं को सरसों के के तैल में पकाने लेवें । और बाक़ी सभी चीज़ों को कूट पीसकर कपडछान कर लें फिर पके हूए सरसों के तैल में मिलाकर मरहम बना लें ।
दूध निकालने के बाद थनो को धोकर यह मरहम लगाये प्रतिदिन लाभ अवश्य होगा ।
*🌹🌹थनों में सूजन🌹🌹*
👉निकासा ( थनो मे व बाँक में सूजन आना ) -:- सतावर -१०० ग्राम ,फरफेन्दूवाँ -१०० ग्राम , कासनी-१०० ग्राम ,खतमी- ५० ग्राम , काली जीरी -५० ग्राम , कलौंजी -३० ग्राम , टाटरी -३० ग्राम कूटपीसकर छान लेवें ।
इसकी दस खुराक बना लेवें । और एक किलो ताज़े पानी में मिलाकर नित्य देवें ।
👉निकासा- निकासा मे कददू को छोटे – छोटे टुकड़ों में काटकर गाय- भैंस को खिलाने से भी बहुत आराम आता है ।
*🌹🌹थनैला रोग🌹🌹*
👉 गाय के थन में गाँठ पड़ जाना व थन मर जाना एेसे मे । अमृतधारा १०-१२ बूँद , एक किलो पानी में मिलाकर ,थनो को दिन मे ३-४ बार धोयें यह क्रिया ५ दिन तक करे । और गाय को एक मुट्ठी बायबिड्ंग व चार चम्मच हल्दी प्रतिदिन देने से लाभ होगा ।एक मसरी की दाल के दाने के बराबर देशी कपूर भी खिलाऐ ।
👉शीशम के मुलायम पत्ते लेकर बारीक पीसकर सायं के समय थनो पर लेप करें और प्रात: २५० ग्राम नीम की पत्तियाँ १ किलो पानी में पकाकर जब २५० ग्राम रह जाये तो पानी को सीरींज़ में भरकर थन में चढ़ा दें ।और थन को भींचकर व दूध निकालने के तरीक़े से थन को खींचें तो अन्दर का विग्रहों बाहर आयेगा। ऐसी क्रिया को प्रात: व सायं १००-१०० ग्राम पानी बाहर -भीतर होना चाहिए ।
🐃🐃🐃🐃🐃🐃🐃🐃
🌿🌿होमियोपैथी दवा
👉थन की लगभग सभी समस्याओं में Arnica Montana 1M  दे सकते हैं।
*🌹🌹थन की सूजन(mastitis)🌹🌹*
👉लाल सूजन में ApisBeladona दें। पत्थर जैसी कड़ी सूजन में koniyam दें, जब पस पड़नेवाली हो तो Beladona के बाद ब्रायोनिया दें।
*🌹🌹स्तनों का तरेड़ जाना🌹🌹*
👉ऐसे में Retenhia दें।
*🌹🌹अन्य जानकारी🌹🌹*
👉यदि थन या बांक में सूजन का हल्का बैंगनी रंग हो तो Arnica की 1-2 मात्रा दें।
👉यदि छिल गया हो या घाव हो तो Calendula Q (Q अर्थात् मदर टिंचर) पिला दे और इसकी क्रीम भी आती है वो भी लगा सकते हैं।
👉Beladona से लाभ नही हो रहा तो Mercurius दें।
👉सूजन बढ़ने पर Brayonia दें।
👉सूजन के साथ कड़ा पन हो तो केवल Calceria flu orica देने से कड़ा पन समाप्त हो जाएगा और बढ़ना बन्द हो जायेगा।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
            *🌹🌹निर्देश🌹🌹*
देसी दवा ऐसे दी जा सकती है,लेकिन गाय गर्भवती हो तो होम्योपैथी दवा सावधानी से देनी चाहिए, नही तो गर्भपात हो सकता है।
🙏🙏जय गौ माँ 🙏🙏

32 comments:

  1. गाय के एक लर से दूध नहीं आ रहा सुजन भी है

    ReplyDelete
  2. गाय के थान में चुचियो के ऊपर फुंसी की तरह है जिसमे सूजन भी है दूध निकालने में परेशानी है। कोई अच्छी सी दवा बताये । सर

    ReplyDelete
  3. गाय के दो लर से दूध नही आ रहा सूजन भी नही है

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. cow ka than se pani aa raha h kya kare

    ReplyDelete
  6. गाय के थन फट रहा है

    ReplyDelete
  7. गाय का थन फट रहा है

    ReplyDelete
    Replies
    1. Iske liye aap pendistrin name ki tube medical se lekar cow ke than par lagaye 2 din me thik ho jayenge

      Delete
  8. गाय का थन फुला है छूने पर दर्द होता है बच्चा को दुध पीने नही देता है इसका क्या उपाय है ।

    ReplyDelete
  9. Cow ke than ko kisi ne bled ya chKu se aadha kat diya par ghav nahi aa raha h koi antibiotic elaj bataye

    ReplyDelete
  10. गाय के थनो मे मुहासें है इसका कया उपाय है

    ReplyDelete
  11. गाय का बछडा मर गया है।अब गाय पवाश नही रही है।कृप्या उपचार बताये।

    ReplyDelete
  12. भाईजान यदि गाय का बछड़ा मर गया है तो आप
    मैडिकल स्टोर से Dudh ex नाम की bolus आते है
    आप अपने पशु को एक bolus सुबह और एक bolus शाम को दो हफ्ते तक दे
    इससे आपका पशु दूध निकलने के वक़्त पवाश भी जाएगा और दुध भी बड़ जाएगा
    इसके अलावा आप मेडिकल स्टोर से oxytosin नाम का इन्जेक्शन लेकर दूध निकलने के वक़्त लागा के पुरा दूध निकाल सकते हो
    धन्यवाद आपका

    ReplyDelete
  13. गाय के स्तन बहुत छोटे क्रप्या बढाने का कोई उचीत उपाय बताऐ

    ReplyDelete
    Replies
    1. humble H 10 ml key sath milkogen ki 10 tab daily dey delivery hone sey one month pehley sey last day delivery tak thaan bhi bade ho jayege aur dood bhi accha degi.



      thanks

      Delete
  14. गाय को पहली बार लगाने पर ही एक थन की कील नही निकल रही है उसमें दूध खूब उतर है क्या करे

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्या करे बताये सर

      Delete
  15. गाय के थन के अंदर गिलठी है इसका इलाज बताइये सर जी

    ReplyDelete
  16. गाय एक समय का दुध दो बार में देती है क्या करें

    ReplyDelete
  17. गाय ब्याहने के बाद udder पत्थर जैसा हो गया लेकिन अब udder तो थोड़ा सही है लेकिन इक तरफ के थनौ में दूध बहुत ही कम आ रहा है गाय ब्याहे हुए 10 दिन हो गये क्या कोई उपाय है सही होने का।कृपया बताये

    ReplyDelete
  18. गाय का बच्चा मृत हो गया है उसी दिन तथा लगभग बारह दिन तक दूध निकला गया है उसके बाद में दूध एकदम कम हो गया है अब थन मे जो दूध रहता है लगभग एक पाव जबकि पहले लगभग 3लीटर दूध शुबह में होता था कोई उपाय बताऐ

    ReplyDelete
  19. Gaay ke dudh ke saath khun aa raha hai

    ReplyDelete
  20. मेरी गाय का एक थन दूसरी गाय ने दबा दिया जिस कारण खून आ रहा है इलाज से कोई फायदा नही हो रहा है कृपया कोई इलाज बताए।

    ReplyDelete
  21. Gay ke ak chhimi se dudh nhi Nikal rha by or Uske upar bahut Kathie ho Gaya hy kirpya elaj btaye

    ReplyDelete
  22. Gay ko than badhane ke upai bataei

    ReplyDelete
  23. मेरी गाय के थन में एक साइड में थनैला हो गया है,और लाल सा दिखता है,और कड़ापन भी है कौन सी दवा दु।

    ReplyDelete
  24. Gaye ke than se khara dudh aa raha hai. Thenela rog(sub clinical) le lakshan dikhte hai. Upaye bataye.

    ReplyDelete
  25. Ek than me dood kam aata h baki teen thano se

    ReplyDelete
  26. Gaye io byaye 10 din ho gaya hai lal blood mix kachra Bilal raha kya kare

    ReplyDelete
  27. बहोत बहोत आभार 🙏
    जय गौ माता 🙏🙏

    ReplyDelete