आज चावल मत खाना
1 ) एकादशी के दिन चावल क्यू नहीं खाना चाहिये ??
2 ) उपवास क्यू रखना चाहिये ??
उत्तर 1 ) हर महीने में 2 एकादशी आती है उस दिन समुद्र में ज्वार भाटा आते हैं क्यू की चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी के पानी को खीचा और छोड़ा जाता है
इससे हमारे शरीर के भी जल पर असर पड़ता है क्यू की 75 % जल ही है हमारे शरीर का हिस्सा
चावल खेत में पकने में ज्यादा पानी लेते हैं घर में खाना बनाते हैं तो तब भी ज्यादा पानी लेते हैं
चावल खेत में पकने में ज्यादा पानी लेते हैं घर में खाना बनाते हैं तो तब भी ज्यादा पानी लेते हैं
अगर आज चावल कोई खाये तो निशचित ही उसके शरीर के जलीय भाग पर गहरा प्रभाव पड़ेगा फिर धीरे धीरे कोई गम्भीर बीमारी भी हो ही जाएगी ।
सावधान रहें
उत्तर 2 :- हम जो भी खाना खाते हैं पूरा हजम नहीं होता उसका कुछ भाग हमारे शरीर में कच्चे रस के रूप में रहता ही है
आज उपवास और थोडा रात्री जागरण से पुरे शरीर का कच्चा रस जठरा अग्नि में हजम हो जाता है
शास्त्रों में चावल न खाना कहा गया है उपवास रखने को भी कहा गया है ।
No comments:
Post a Comment