गौमाता गावँ गरीब गोपाल को बचाने का अभियान है गोचरणमुक्ति आंदोलन*
भगवान कृष्ण ने गोपाष्टमी के दिन से गोचरान में गौमाता को चराने निकले थे भगवान कृष्ण से प्रेरणा लेकर विदेशियों ने अपने देश मे चारागाह भूमि का प्रबंध किया ।
*विदेशो में चारागाह भूमि की स्थिति*
*इंग्लैंड - 3.5 एकड़ प्रति पशु के लिए आरक्षित*
*जर्मनी - 8 एकड़*
*जापान- 6.7 एकड़*
*अमेरिका - 12 एकड़*
*भारत मे - 0.78 एकड़*(आंकड़े Agricultural Statistics of India, 1920/21, Vol.1, Table 1, 2 – 5)
*भगवान कृष्ण के वर्तमान भारत मे 0.09 एकड़ इसमे से भी लगभग 30%से 50% भूमि पर अवैध कब्जे है*
*अर्थात अमेरिका में 12 एकड़ पर 1 पशु चरता है, जबकि अपने यहां एक एकड़ पर 11 पशु चरते हैं* (India 1947, Page 172-187)।
*सिर्फ एक ही साल में अपने यहां साढे सात लाख एकड़ जमीन पर के चरागाहों का नाश कर दिया गया।*
*1968 में चारागाह भूमि 3 करोड़ 32 लाख 50 हजार एकड़ जमीन पर थी, जो 1969 में घटकर 3 करोड़ 25 लाख एकड़ हो गई।* (India 1947, page 172)
*1974 में वे और अढ़ाई लाख एकड़ कम होकर 3 करोड़ 22 लाख 50 हजार एकड़ हो गई।*
*इस तरह सिर्फ छह सालों में 10 लाख एकड़ गोचरणभूमि का नाश किया गया। फिर भी किसानों का विकास करने की बढ़ाई हांकने वाले, गरीबों को रोजी दिलाने का वादा करने वाले, विशेषकर किसानों, पशुपालकों व गांव के कारीगरों के वोट से चुनाव जीतने वाले किसी भी विधानसभा या लोकसभा के सदस्य ने उसका न तो विरोध किया है, न ही उसके प्रति चिन्ता व्यक्त की है। सबके आंखों का पानी मर गया है ।*
*2016 - 2017 में हरियाणा प्रदेश की भाजपा सरकार ने गोचरणभूमि को पट्टे पर देकर 3 हजार करोड़ रुपये एकत्रित किये और गौमाता के नाम पर बने गौ सेवा आयोग को दिए महज 3 करोड़ रुपये ।*
*मतलब हरियाणा सरकार गौमाता के लिए हमारे पूर्वजों द्वारा छोड़ी गई चारागाह भूमि से प्रतिवर्ष 3 हजार करोड़ रुपये कमा कर भी पेट नही भरा तो अब सरकार चारागाह व ग्रामपंचायत की जमीन को बड़े बड़े पूंजीपतियों को बेचने की तैयारी में है इस प्रकरण में फरीदाबाद से उधोग मंत्री विपुल गोयल और कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ सम्मलित है जो पूंजीपतियों के एजेंट के रूप में हरियाणा सरकार में लाबिंग कर रहे है जिनके इसारे पर मनोहरलाल खट्टर जो कभी सन्त संत गोपाल दास जी को अपना सखा कहते थे उन्हें गौभक्त ब्रांडएम्बेसडर मानते थे उनके ऊपर गौ हत्या का मुकदमा कायम कर संत गोपालदास जी को रोहतक जेल में कैद कर दिया है*
*जो चारागाह भूमि गौमाता गरीब किसान ग्रामपंचायत की संपत्ति थी अब आने वाले दिनों में कौड़ियों के भाव विदेशी कम्पनियों व पूंजीपतियों को 99 वर्ष की लीज पर अर्थार्त सीधे सीधे बड़े बड़े पूंजीपतियों को बेच देगी हरियाणा सरकार ।*
*डलहौजी मरा नही है जिसने भारत के करोड़ो किसानों को भूमिहीन कर दिया था आज उसी की आत्मा हरियाणा सरकार में बैठे काले अंग्रेजो में समा गई है जो देखने मे तो हिंदुस्तानी है परंतु अंग्रेजीयत उनके अंदर कूट कूट कर भरी है सरकार में बड़े पदों पर बैठ कर अपने पद और गरिमा का दुरोपयोग कर विदेशी कम्पनियों व पूंजीपतियों के प्रोपर्टी डीलर के रूप में कार्य कर रहे है ।*
*गौमाता को वोट एंड ए टी एम के रूप में उपयोग करने वाली भाजपा सरकार लेकर डूब मरे जिसका वादा था सत्ता मिलने के बाद गाय और गोचरान भूमि की रक्षा करंगे या वो लोग जिन्होंने गाय और गोचरान की रक्षा के लिए भाजपा को वोट दिया था और आज जब गोवंश सड़को पर दुर्घटना व पालीथीन खा कर दम तोड़ रही है गोमाता को बचाने के लिए एक संत 72 दिनों से अनशन पर है दूसरी तरफ पार्टी भक्ति में डूबे द्रोण और भीष्म की भांति मौन है वो भी डूब कर मर जाये*
*नही पाप का भागी केवल व्याध जो तटस्थ है समय लिखेगा उनका भी अपराध*
*न हो खुशहाल जब तक गावँ आजादी अधूरी है स्वदेशी वोट से निकली ये सरकारे विदेशी है
No comments:
Post a Comment