आप सभी लोगों को 9 नवम्बर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
उत्तराखंड राज्य प्रगति के पथ पर सदा बढ़ते रहे।
राज्य स्थापना दिवस पर आपको और सम्पूर्ण प्रदेशवासियों को भी लम्बे संघर्ष एवं अलग राज्य हेतु आन्दोलन में सम्मिलित सभी आन्दोलनकारियों को सम्मान एवं शहीदों को नमन ।
बस भूलें नहीं कि उत्तराखण्ड एक लम्बे संघर्ष का परिणाम है और हमें इसे और उत्कृष्ट बनाना है।
*उत्तराखंड* जिसने देश को वीर जवान दिये।
*उत्तराखंड* – जहां सूरज की पहली किरण चांदी विखेरती है।
*उत्तराखंड* – जहाँ भगवान शिव की सुसराल है। जहाँ उनका विवाह हुआ।
*उत्तराखंड* – जहाँ गणेश भगवान का जन्म हुआ।
*उत्तराखंड* – जहाँ भगवान् शिव का तीर्थस्थान बद्रीनाथ केदारनाथ का मन्दिर है।
*उत्तराखंड* – जहाँ सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी गुरूद्वरा है। हेम कुण्ड साहिब.
*उत्तराखंड* – जहाँ के राजा माधव सिंह भण्डारी से लड़ने की हिम्मत सिकंदर को भी नहीं हुई !
*उत्तराखंड*- जहाँ की बाल मिठाई पूरी दुनियां में अंतरराष्ट्रीय बाल मिठाई के नाम से प्रसिद्ध है !
*उत्तराखंड* – जहाँ के सैनिकों ने अरब तक हिंदुस्तान का पताका फहराया।
*उत्तराखंड* – जो गांधी जी का पहला प्रेरणादायक स्रोत गंगा जल को ले गये (हरिद्वार)!
*उत्तराखंड* – जहाँ के लोगों ने अपने पुस्तनी गाँव को भी दे दिया जहाँ आज दुनिया का नम्बर 1 डैम बन कर तैयार हुवा जो आज दुनियां को बिजली दे रहा है। जो टिहरी के नाम से मशहूर है।
*उत्तराखंड* – जहाँ के सैनिकों से लड़ने की हिम्मत चीन की भी नहीं हुई।
*उत्तराखंड* – जहाँ के 35साल के नोजवान ने 1857 की क्रांति में दो बार अंग्रेजों को हराया, अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए (माधो सिंह भण्डारी )।
*उत्तराखंड* – जहाँ के पर्वतों के किस्से पुरे हिंदुस्तान में प्रसिद्ध हैं।
*उत्तराखंड* – जहाँ सम्पूर्ण क्रांति के जनक महान का जन्म हुआ।
*उत्तराखंड* – जहाँ जीवन दायनी गंगा जी का जन्म हुआ।
*उत्तराखंड* – जहाँ भिखारी कभी नहीं मिलेंगे क्योंकि यहां के लोग मेहनत करते हैँ। और लोगोँ कासम्मान करते हैँ।
*उत्तराखंड* – जहाँ आज भी लोग न गंदगी फैलाते हैं ना नफरत
*उत्तराखंड* – जहाँ सृष्टि की पहली शादी में दक्षप्रजापति की पुत्री का विवाह भगवान शिवशंकर से हुआ।
*उत्तराखंड* – जहाँ एक साधारण शिक्षक SUPER 30 जैसा निःशुल्क बिना किसी सहायता के चलाकर गरीब बच्चों को IIT में दाखिला दिलाता है !
*उत्तराखंड* – जहाँ आज भी दिलो में प्रेम बसता है।
*उत्तराखंड* – जहाँ भी बच्चे अपने माँ – बाप का अनुसरण एवं आदर करते हैं।
*उत्तराखंड* – जहाँ से सबसे ज्यादा बच्चे देश की सबसे कठिन परीक्षा और IIT पास करते हैँ।
*उत्तराखंड* – जहाँ के गाँव में आज भी दादा-दादी अपने बच्चों को कहानियां सुनाते हैँ।
*उत्तराखंड* – जहाँ आज भी भूखे रह के अतिथि को खिलाने की रवायत है।
*उत्तराखंड* – जहाँ आज भी सबसे ज्यादा पेड़ हैँ।
*उत्तराखंड* – जहाँ के बच्चे कोई सुविधा न होते हुए भी देश में सबसे ज्यादा तैराक हैँ।
हम इसी *उत्तराखंड* के रहने वाले हैं, तो क्यूँ न करें खुद के *उत्तराखंड* होने पर गर्व।
No comments:
Post a Comment