बच्चे की नाभि कौन काटता था मतलब पिता से भी पहले कौन सी जाति बच्चे को स्पर्श करती थी ?
आपका मुंडन करते वक्त कौन स्पर्श करता था ?
शादी के मंडप में नाईं और धोबन भी होती थी। लड़की का पिता लड़के के पिता से इन दोनों के लिए साड़ी की मांग करता था।
वाल्मीकियनो के बनाये हुए सूप से ही छठ व्रत होता हैं ।
आपके घर में कुँए से पानी कौन लाता था?
भोज के लिए पत्तल कौन सी जाति बनाती थी?
किसने आपके कपडे धोये?
डोली अपने कंधे पर कौन मीलो मीलो दूर से लाता था और उनके जिन्दा रहते किसी की मजाल न थी की आपकी बिटिया को छू भी दे।
किसके हाथो से बनाये मिटटी की सुराही से जेठ में आपकी आत्मा तृप्त हो जाती थी ?
कौन आपकी झोपड़ियां बनाता था?
कौन फसल लाता था?
कौन आपकी चिता जलाने में सहायक सिद्ध होता हैं?
जीवन से लेकर मरण तक सब सबको कभी न कभी स्पर्श करते थे।
. . . और कहते है की छुआछूत था ??
यह छुआ छूत की बीमारी मुस्लिमों और अंग्रेजों ने हिंदु धर्म को तोड़ने के लिए एक शाजिस के तहत डाली थी।
जातियां थी, पर उनके मध्य एक प्रेम की धारा भी बहती थी, जिसका कभी कोई उल्लेख नहीं करता।
अगर जातिवाद होता तो राम कभी सबरी के झूठे बेर ना खाते, कृष्ण कभी सुदामा के पैर ना धोते....
जाति में मत टूटीये, धर्म से जुड़िये . . . देश जोड़िये। सभी को अवगत कराएं
सभी जातियाँ सम्माननीय हैं...
एक हिंदु, एक भारत श्रेष्ठ भारत🚩🚩🚩
ll जय श्री राम ll
Xiaomi Folding Tool - 3D Printing Tool | TitaniumArt
ReplyDeleteXiaomi Folding Tool does titanium set off metal detectors - 3D titanium bong Printing Tool The Xiaomi Folding Tool makes printing titanium wedding bands for men 3D printing titanium blade for the production and sale titanium nitride coating of an actual product.