ये ब्लॉग/चिट्ठा मैने भारत देश के बारे में जानने और समझने के लिये बनाया हैँ ! सत्य की जय हो !
विद्या मित्रं प्रवासेषु ,भार्या मित्रं गृहेषु च |
व्याधितस्यौषधं मित्रं ,धर्मो मित्रं मृतस्य च||
Friday, October 7, 2016
कोंग्रेस की काली नीयत और काले इतिहास का काला सच ...अवश्य जानिये.....
1. यह पार्टी पूरी तरह से एक मुस्लमान परस्त पार्टी हैं. 2. अपने जन्म से ही यह पार्टी हिंदु विरोधी पार्टी हैं. 3. भगत सिंह को फांसी लगानेका विरोध नहीं किया. 4. खिलाफत आन्दोलन को समर्थन किया. 5. क्रांतिकारियों को आतंकवादी बताते थे. 6. सुभाष चन्द्र बोस को कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने को मजबूर किया. 7. देश का बंटवारा मंज़ूर किया. 8. यदि बंटवारा हो ही गया था तो पूरी तरह से होना चाहिए था, परन्तु नेहरु-गाँधी के कारन से नहीं हो पाया. 9. कश्मीर समस्या नेहरु परिवार की दें हैं. 10. धारा 370 नेहरु परिवार की देन हैं. 11. जब भारतीय सेना आगे बढ़रही थी तो युद्ध विराम घोषित किया. 12 पूरा कश्मीर भारत के पास आ रहा था, तो नेहरु ने पाकिस्तान के पास एक हिस्सा छोड़ दिया. 13एक हिस्सा चीन के पास जाने दिया. 14. तिब्बत तश्तरी में उठा के चीन को दे दिया. 15. पाकिस्तान को 56 करोड़ रूपये दिए. 16. देश के विभाजन की जिम्मेदार मुस्लिम लीग को सरकार में साझा किया. 17. कश्मीर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जेल मेंडाल दिया, जहाँ पर उनकी संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी. 18. 1962 में चीन के सामने शर्मनाक रूप में समर्पण किया. 19. 1971 की जीत को इंदिरा ने 1973 में भुट्टो के सामने हार में बदल दिया. 20. देश में आपातकाल लागू किया. 21. इंदिरा के मरने प् देश में 2०००० सिक्खों का दर्दनाक क़त्ल कर दिया गया. 22. स्वर्ण मंदिर पर हमला किया, और उसे नस्ट कर दिया गया. 23. राजीव गाँधी ने अपने हीतमिल/हिंदु भाइयो पर हमला करने के लिए श्रीलंका में सेना भेजी, जिसमे हमारे 3००० जवान मारे गए. 24. मुस्लिमो को आरक्षण देना शुरू किया. 25. रामजन्म भूमि का विरोध शुरू किया. 26. राम सेतु को तुडवाना चाहा. 27. साधू संतो का व हिंदु प्रतीकों का अपमान करना शुरू किया 28 हिंदु को गाली और दुसरे को समर्थन किया. 29. एक लाख औरतो और बच्चो पर रात के समय लाठी व गोली चलवाई. 30. भृष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 31. महंगाई ने लोगो से भोजनभी छीन लिया. 32. एक विदेशी औरत को हमारेसर पर बैठा दिया. 33. प्रधानमंत्री की कुर्शी पर एक ही परिवार का राज हो गया. 34. ओसामा को ओसामा जी व संतो को ठग बताते हैं. 35. मुस्लिम्परस्ती के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 36. हिंदु होना इस देश में एक गाली के समान हो गया हैं.
No comments:
Post a Comment