Saturday, August 10, 2024

पिता को शराब पिला कर संभोग की।

बाइबिल में अपने ही पिता को शराब पिला कर संभोग की दोनों बेटियों ने:

बाइबिल जिसको ईसाइयत वाले ईश्वरीय ज्ञान की पुस्तक मानते है। उसमें दो बेटियों ने अपने ही पिता को शराब पिला कर संभोग कर दिया।

देखिये - Reference - बाइबिल : उत्पत्ति, अध्याय - 19
Verse 30

लूत ने सोअर को छोड़ दिया, और पहाड़ पर अपनी दोनों बेटियों समेत रहने लगा; क्योंकि वह सोअर में रहने से डरता था; इसलिए वह और उसकी दोनों बेटियाँ वहाँ एक गुफा में रहने लगे।

31
तब बड़ी बेटी ने छोटी से कहा, “हमारा पिता बूढ़ा है, और पृथ्वी भर में कोई ऐसा पुरुष नहीं जो संसार की रीति के अनुसार हमारे पास आए।

32
इसलिए आ, हम अपने पिता को दाखमधु पिलाकर, उसके साथ सोएँ, जिससे कि हम अपने पिता के वंश को बचाए रखें। "
33
अतः उन्होंने उसी दिन रात के समय अपने पिता को दाखमधु पिलाया, तब बड़ी बेटी जाकर अपने पिता के पास लेट गई; पर उसने न जाना, कि वह कब लेटी, और कब उठ गई ।
34
और ऐसा हुआ कि दूसरे दिन बड़ी ने छोटी से कहा, "देख, कल रात को मैं अपने पिता के साथ सोई, इसलिए आज भी रात को हम उसको दाखमधु पिलाएँ; तब तू जाकर उसके साथ सोना कि हम अपने पिता के द्वारा वंश उत्पन्न करें। "
35
अतः उन्होंने उस दिन भी रात के समय अपने पिता को दाखमधु पिलाया, और छोटी बेटी जाकर उसके पास लेट गई; पर उसको उसके भी सोने और उठने का ज्ञान न था ।

36
इस प्रकार से लूत की दोनों बेटियाँ अपने पिता से गर्भवती हुईं।

वाह एक और उत्तम चरित्र का उदाहरण इश्वरीय पुस्तक बाइबिल से 👏